
वचन
संक्षिप्त राजनैतिक परिचय
वचन
“सूर्योदय की पहली किरण के साथ मैं डॉ० परम संगरिया-टिब्बी के चहुँमुखी विकास के लिए मन, वचन और कर्म से सक्रिय होती हूँ। सूर्यास्त के बाद अस्ताचल के क्षितिज पर फैली लालिमा के अंधकार में विलीन होने तक मेरी सक्रियता बनी रहती है। शाम को इस सिलसिले को विराम देते हुए अपनी थकी-हारी काया की साक्षी मैं अपने रब को दिनभर के काम का लेखा-जोखा पेश करने बैठती हूँ ….।”
“मेरे रब जी ! मुझे इतनी शक्ति दे जिसका सार्थक इस्तेमाल करते हुए मैं संगरिया-टिब्बी हल्के के सभी गाँव-ढाणियों और कस्बों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की जन-सुविधाएं जुटाने का दिली अरमान पूरा कर सकूं। मैं जाति-पांति, अमीर-गरीब और धर्म-मजहब के भेद-भाव से परे एक अच्छी इंसान बनी रहकर पीड़ित मानवता की सेवा में योगदान कर सकूं। …डॉ० परम
संक्षिप्त राजनैतिक परिचय
विधायक, संगरिया, जिला-हनुमानगढ़ – 2008 से सतत्
सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी- 2000 से सतत्
पार्टी पर्यवेक्षक, हिसार (हरियाणा) लोकसभा उपचुनाव – 2011
प्रवक्ता व कार्यकारिणी सदस्य, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी- 2005-2011
सचिव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी-1999-2005
प्रदेश संयोजक, लोक सभा चुनाव अभियान- 1999, 2004
पार्टी पर्यवेक्षक, मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) लोकसभा चुनाव -2004
संयोजक, राजस्थान विधान सभा, चुनाव अभियान,-1998, 2003
पार्टी पर्यवेक्षक, लुधियाना (पंजाब) विधानसभा चुनाव- 2002
महासचिव, राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस- 1998-1999
संयोजक, अ.भा.का.कमेटी, प्रेजीडेन्ट्स मीटिंग, श्रीगंगानगर- 1998
संयोजक, बीकानेर डिवीजन, ए.आई.सी.सी., प्रेजीडेन्टस रिलीफ फंड- नवम्बर 1998
रेडि़यो, टेलीविजन और प्रेस वार्ताओं में पार्टी प्रवक्ता
In Focus
Previous slide
Next slide




















पुरस्कार
सामाजिक सेवाएं
सांस्कृतिक गतिविधिया
शिक्षा
अन्य विवरण
पुरस्कार
इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार
सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक सेवाओं के लिए प्रदान की गई सेवाओं की मान्यता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित
2014
मरूधरा श्री पुरस्कार
गरीब व पिछड़े वर्गों के लिये आयोजित नि: शुल्क चिकित्सा शिविरों की मान्यता में सम्मानित
2001
भारत निर्माण अवार्ड
ग्रामीण गरीबों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में सेवाओं की पहचान के लिए सम्मानित
2000
सामाजिक सेवाएं
चिकित्सा शिविर
राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गांवों में 610 नि: शुल्क चिकित्सा शिविर, नेत्र प्रत्यारोपण, पोलियो उन्मूलन, रक्तदान शिविरों का आयोजन किया. स्वयं और अपने चैरिटेबल एनजीओ अरावली ग्रामीण स्वास्थ्य एवं विकास संस्थान के माध्यम से हाजिर चिकित्सा ध्यान पर उपलब्ध कराने धर्मार्थ मोबाइल क्लिनिक का संचालन
चिकित्सा शिक्षा शिविर
चिकित्सा शिक्षा शिविर: संगठित शिविरों में इस तरह एड्स की रोकथाम, संचारी रोग, टीकाकरण, बुनियादी स्वास्थ्य और स्वच्छता, जनसंख्या नियंत्रण, माँ बच्चे की देखभाल आदि का निवारण व शिक्षा के शिविरों का आयोजन
- उड़ीसा: चक्रवात चिकित्सा राहत एवं पुनर्वास का कार्य
- गुजरात: भूकंप चिकित्सा राहत और पुनर्वास कार्य
सांस्कृतिक गतिविधिया
- बाल भवन, बच्चों के विकास केन्द्र
- हरित जयपुर के लिए पर्यावरण सुधार और जागृति के लिए अभियान
- अध्यक्ष, राजस्थान गोल्फ एसोसिएशन
- सदस्य, राजस्थान मेडिकल काउंसिल
- सदस्य, मेडिकल प्रेक्टिशनर ‘सोसायटी, जयपुर
- सदस्य, Cardiological सोसायटी, भारत
- खालसा पंथ 300 वी वर्षगाठ पर सर्वधर्म संगोष्टी 1999
शिक्षा
- एमबीबीएस, एमडी (जनरल मेडिसिन): एसएमएस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, जयपुर 1981, 1991
- वनस्थली विद्यापीठ, महारानी कॉलेज, जयपुर. 1977,1981
अन्य विवरण
गतिविधिया परिवार, शौक, खेल आदि
पिता :
पति :
बच्चे:
गणतंत्र दिवस परेड:
व्यवसाय:
कार्य व उपलब्धियाँ
पेड़ की गुणवत्ता की पहचान उसके फल से होती है और जनप्रतिनिधि की सफलता का आंकलन उसके द्वारा कराये गये जनोपयोगी कार्यो और उपलब्धियों के आधार पर किया जाता है। सस्ती और थोथी लोकप्रियता से गरीब के रोटी, कपड़े और मकान का प्रबन्ध नहीं होता और न ही विकास की आधारशिला रखी जाती है। डा. परम नवदीप सिंह ने अपने कार्यकाल में निम्न बड़ी योजनाओं और जनोपयोगी कार्यो को अब तक सम्पन्न करवा दिया है:-
मेरा वादा आपसे:-
वादा, जो पूरा किया गया
1. संगरिया और टिब्बी में पंचायत समिति की स्थापना हो गई है।
2. संगरिया में शहीद उधम सिंह चौक पर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की वर्षो पुरानी मांग थी। संगरिया जो पहले दो भागों में बंटा था, 26 करोड़ रूपयों की लागत से इस पुल का निर्माण करा कर मैनें संगरिया को एक कर दिया है, अब आपकी गाड़ी फर्राटे से पुल से गुजरेगी।
3. संगरिया-टिब्बी के सड़क मार्ग पर घग्घर का पुल बनाने की वर्षो पुरानी मांग को पूरा कराने का चुनावी वादा मेरा था। आपके आशीर्वाद से इस पुल को 9 करोड़ रूपये में बना कर जनता को समर्पित कर दिया।
4. गैस-एजेन्सी खोलने की मांग देखते हुए टिब्बी, ढाबां और लीलांवाली में गैस एजेन्सी केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से मंजूरी दिलाने का काम आपके आशीर्वाद से हो गया।
5. आज के जमाने में सभी के शिक्षित होने की जरूरत है। इसे देखते हुए कम से कम सभी पंचायत केन्द्रों पर सैकेण्डरी स्कूल होने की जरूरत थी। आपके आशीर्वाद से अब सभी पंचायतों में सैकेण्डरी स्कूल होने का चुनावी वादा मैनें पूरा करा लिया। मेरा बच्चे-बच्चियों की पढाई पर खास ध्यान है। हमें संगरिया-टिब्बी के बच्चे-बच्चियों को आगे बढाने के लिए बहुत कुछ करना है। इसके अतिरिक्त निम्न बड़ी योजनाओं और जनोपयोगी कार्यों को भी सम्पन्न करवा दिया गया है- पुरानी मौरूसी भूमि में रास्ता पाने का कानूनी हक दिलवाया संगरिया और टिब्बी के पंचायत समिति भवन 50-50 लाख रूपये की लागत से बनाये। संगरिया-टिब्बी की सभी 56 ग्राम पंचायतो में ग्रामवासियों की सुविधा के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 15-15 लाख रूपये राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निर्माण के लिये स्वीकृत करवाये गये हैं। भाखड़ा नहर के कच्चे खालों को पक्का कराने के काम के लिए 460 करोड़ रूपयों की मंजूरी राज्य सरकार से करा ली है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की आर.डी 558.400 व 582(न्यू खारा सिस्टम) पर लिफ्ट पम्प 1 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत करवाया लिया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत् संगरिया में 326 और टिब्बी में 1011 बीपीएल आवास स्वीकृत करवायें हैं, जो कि सम्पूर्ण राजस्थान में सबसे ज्यादा स्वीकृत बीपीएल आवास स्वीकृत किये जाने वाले क्षेत्र हैं। संगरिया में सीवरेज सिस्टम की स्वीकृति करवा दी गई है। मेगा हाईवे को संगरिया तक बनवा दिया गया है।
ढाबां (संगरिया) और तलवाड़ा (टिब्बी) को उप तहसील बनाने की स्वीकृति दिलवा दी गई है। निर्धन वर्ग की छात्राओं को सस्ती एवं उच्च गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा सुविधा छात्रावास सहित उपलब्ध कराने के लिये संगरिया में राजकीय महिला महाविद्यालय स्वीकृत करवा लिया गया है। महाविद्यालय आगामी शिक्षा सत्र से आरम्भ करवा दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा के लिये संगरिया के ग्राम दीनगढ में आई.टी.आई. की स्थापना भी करवा दी गई है। तलवाड़ा में पुलिस थानें की स्थापना करवा दी गई है। मालारामपुरा(संगरिया) और बशीर (टिब्बी) में पुलिस चौकी की स्थापना करवा दी गई है। मसीतांवाली हैड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने की स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। पुलिस थाना संगरिया में कमरों के निर्माण के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत करवाये गए है वर्तमान में कमरों का निर्माण चालू है। पुराना गढ टिब्बी के जीर्णोद्वार के लिए 50 लाख रूपए स्वीकृत करा लिए गए है। सिचाईं की सुविधा के लिए विधानसभा क्षेत्र संगरिया में 40 करोड 29 लाख रूपए की योजनाऐं स्वीकृत की जा चुकी हैं और 148.67 करोड़ की योजनाऐं प्रस्तावित हैं। संगरिया विधानसभा क्षेत्र में सड़को के निर्माण मरम्मत, सुदृढीकरण और भवन निर्माण आदि कार्यो के लिए 150 करोड रूपए स्वीकृत करवाये गए है। विधानसभा क्षेत्र संगरिया में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगभग 2 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य करवाये गए है। इसके अतिरिक्त 23 नए उपस्वास्थ्य केन्द्रों की स्वीकृति करवा ली गई है और 6 उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करवाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनवा दिया गया है। ढाबां में CHC खुलवाई है, संगरिया विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को विकसित करने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय एवं आई.टी.आई. की स्थापना और 7 नए प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना, 10 विद्यालयों को 10वीं से 12 वीं तक, 37 विद्यालयों को 8वीं से 10वीं तक और 8 विद्यालयों को 5वीं से 8वीं के स्तर तक क्रमोन्नत करवाया गया। छात्रावासों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 1 करोड रूपए स्वीकृत करवाए गए। संगरिया विधानसभा क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान के तहत् विभिन्न विद्यालयों में कमरा निर्माण, चारदिवारी निर्माण, शौचालय निर्माण आदि कार्यो के लिए 30 करोड़ रूपए स्वीकृत करवाए गए। क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने एवं सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति के लिए 28 करोड़ रूपए स्वीकृत करवाकर 33 के.वी और 132 के.वी. ग्रिड सब-स्टेषन स्वीकृत करवाए गए हैं। पीने के पानी के लिए विधानसभा क्षेत्र संगरिया में लगभग 46 करोड़़ रूपए के कार्य स्वीकृत कराऐं गए हैं। हैण्डपम्पों के लिए लगभग 90 लाख रूपए स्वीकृत करवाए गए। मनरेगा के तहत् विधानसभा क्षेत्र संगरिया में लगभग 70 करोड़ रूपयों की लागत से कार्य स्वीकृत करवाये गए हैं।
Family Tree
Our Blogs
परिचय, शिक्षा, व्यक्तित्व व कृतित्व
डा. परम नवदीप सिंह का परिचय संगरिया की बेटी, बहिन और योग्य चिकित्सक के रूप में तो आरंभ से ही रहा है लेकिन सक्रिय राजनीति में आने से पहले आम आदमी उनके व्यक्तित्व व जीवन के विभिन्न आयामों व क्षमताओं से कम परिचित था। प्रदेश के प्रतिष्ठित उद्यमी स. सुरजीतसिंह की बेटी और राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री नवदीप सिंह की पत्नी, डा. परम वनस्थली विद्यापीठ व सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज से शिक्षा व चिकित्सा में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ अपनी शिक्षा संपूर्ण कर जयपुर में राजपूताना हाॅस्पीटल स्थापित किया जिसकी सेवाऐं इलाके के लोगों को विशेष रूप से लाभान्वित करती रही है। विगत 15 वर्षो से कांग्रेस पार्टी ने अनेक महत्त्वपूर्ण पदों व दायित्वों को डा. परम नवदीप सिंह को सुपुर्द किया है। डाॅ. परम नवदीप सिंह का एक साथ मेघावी विद्यार्थी, खिलाड़ी, प्रखर वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और कला व संस्कृति पोषक होना क्षेत्र की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करता है कि साधन सम्पन्न परिवार से संबंधित होने का सदुपयोग, कड़ी मेहनत और समर्पण से स्वयं को और क्षेत्र को आगे बढ़ाना है। योग्य चिकित्सक के रूप में उनकी सेवायें ग्रामीण व निर्धन जनता को लाभान्वित करती रही है। समस्याओं से अवगत होने और कार्य प्रगति जानने के लिए विधायक क्षेत्र में समय समय पर स्वयं उपस्थित होती है, क्षेत्र के सतत् दौरे करती है, संगरिया और टिब्बी कस्बों में कार्यालय है और जयपुर स्थित कार्यालय और आवास संगरिया क्षेत्र के लोगों के लिए चैबीस घण्टे खुले रहते हैं। मिलनसार व्यक्तित्व, जनता से जनता की भाषा में सीधी संवाद शैली, समाज के अन्तिम वर्ग व व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता, जन समस्याओं को समझने व निराकरण करने की नियत, नीति व योग्यता, हाथ में लिये गये कार्यो को परिणाम तक पहुँचाने का संकल्प, प्रतिशोध व वैमनस्य से दूर अपेक्षानुरूप सच्चाई और कार्यप्रगति न मिलने पर अपनापनयुक्त नाराजगी, पारदर्शिता, निष्पक्षता स्पष्टवादिता आदि विशेषताओं ने डा. परम नवदीप सिंह को एक विशिष्ट व पृथक राजनीतिक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित किया है।

Constituency
विधानसभा क्षेत्र का नाम एवं संख्या- संगरिया (7)
विधानसभा क्षेत्र की सरंचना – विधानसभा क्षेत्र संगरिया उत्तरी-पष्चिम में पंजाब की लम्बी विधानसभा व उर-पूर्व में हरियाणा की डबवाली विधानसभा क्षेत्र व दक्षिण-पूर्व में हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा के क्षेत्र से लगता हुआ है।
- कुल मतदाता- 1,93,733
- कुल बूथ संख्या- 197
- कुल ग्राम पंचायत- 56
- कुल ब्लाॅक- 2 (संगरिया और टिब्बी)
- कुल पंचायत समिति- 2 (संगरिया और टिब्बी)
- कुल तहसील- 2 (संगरिया और टिब्बी)
- कुल उपखण्ड- 2 (संगरिया और टिब्बी)
- जिला- हनुमानगढ
- लोकसभा क्षेत्र का नाम एवं संख्या – गंगानगर (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) (1)
- लोकसभा क्षेत्र का नाम एवं संख्या – गंगानगर (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) (1)
- जयपुर से संगरिया की दूरी-425 किमी.
- दिल्ली से संगरिया की दूरी-360 किमी.
- चंडीगढ से संगरिया की दूरी-300 किमी.
विधानसभा क्षेत्र संगरिया की तहसील टिब्बी राजस्थान का सबसे अधिक चावल का उत्पादन करने वाला क्षेत्र है। यहां चावल की खेती बहुतायत में होती है, इसी कारण से लम्बे समय से इस क्षेत्र को राईस-बेल्ट घोषित करने की मांग की जा रही है। संगरिया और टिब्बी मंडी राजस्थान में सबसे अधिक राजस्व देने वाली मंडिया हैं। संगरिया विधानसभा क्षेत्र में इस समय किन्नू, माल्टा, अनार इत्यादि फलों की खेती भी बहुतायत में की जा रही है। सन् 1917 में बीकानेर रियासत में प्रथम गैर-राजकीय मिडिल स्कूल प्रारंभ किया गया था।
सन् 1932 में षिक्षा-संत स्वामी केषवानंद जी के द्वारा ग्रामोत्थान विद्यापीठ की स्थापना की गई जो कि वर्तमान में षिक्षा के क्षेत्र में छोटी काषी के रूप में विख्यात है।
सन् 1962 में संगरिया में राजस्थान का दूसरा कृषि महाविद्यालय स्थापित किया गया था।
स्वामी केषवानंद जी के द्वारा सर् छोटूराम संग्रहालय की स्थापना की गई जो कि एक व्यक्ति द्वारा सग्रंहित सबसे बड़ा संग्रहालय है।